हमारे बारे में
हम एक ऐंसा मंच हैं जहां हम हर उस विषय पर जानकारी देंगे जो की किसानों के लिए उपयोगी है। यहां हम किसानों के लिए ट्रैक्टर,खेती के नए यंत्र,कृषि उपकरण,किसानों के लिए उपलब्ध ऋण (लोन) , खेती में उपयोग होने वाली दवाओं नए एवं पुराने ट्रैक्टर की जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही साथ खेती में प्रयोग होने वाले पुराने कृषि यंत्रों जैंसे कि ट्रैक्टर,रोटावेटर,हार्वेस्टर, थ्रेसर,ट्राली और अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्रों को बेंचने एवं खरीदने में सहयता करेंगे साथ ही साथ नए कृषि उपकरणों के लिए ऋण (लोन) एवं ट्रैक्टर के मामले में नए एवं पुराने दोनों प्रकार के ट्रैक्टर खरीदने में आपके लिए ऋण (लोन) सहायता प्रदान करेंगे। साथ ही अगर आपके पास पहले से ट्रैक्टर है तो उस ट्रैक्टर पर रिफाइनेंस भी प्रदान करने में सहयोग करेंगे।
खेती सिर्फ एक व्यवसाय नहीं है,किसान अन्नदाता है। हम संकल्पित हैं कि हमेशा किसानों और जवानों का सम्मान और आदर करेंगे और जितनी हो सकेगी किसानों के लिए खेती से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हुए खेती में उनका सहयोग करेंगे। ।ट्रैक्टर बेंचने खरीदने एवं पुराने ट्रैक्टर पर ऋण (लोन) के लिए यहां क्लिक करें।